बीजेपी के बाजार में बिजली विभाग बिकेगा और जनता की जेब पर डाका पड़ेगाः अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी की दिल्ली की सरकार हो या उत्तर प्रदेश की सरकार दोनों सब कुछ बेचने पर उतारू हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली की खराब स्थिति का ठीकरा कर्मचारियों के सिर फोड़कर निजीकरण करने की जमीन तैयार कर चुकी है।

समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को बिजली के निजीकरण को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के बाजार में अब बिजली विभाग बिकेगा और जनता की जेब पर डाका पड़ेगा। सपा मुख्यालय की ओर से जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि “बीजेपी के बाजार में अब बिजली विभाग बिकेगा और जनता की जेब पर निजी कंपनियों के भारी भरकम बिल डाका डालेंगे।”
अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी के राज में बिजली उत्पादन और वितरण में कोई तरक्की नहीं हुई है, जब जनता विरोध करती है तो बीजेपी के लोगों को कोई जवाब देते नहीं बनता, सबकी बत्ती गुल हो जाती है।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपपी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ा है, केवल बिजली का बिल बढ़ाया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश में बिजली को लेकर हाहाकार है, प्रदेश भर में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। धान की रोपाई का समय चल रहा है, लेकिन किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। छोटे शहरों और गांवों में बिजली की स्थिति बेहद खराब है।” उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जानबूझकर बिजली व्यवस्था खराब कर रही है, क्योंकि सरकार बिजली विभाग को निजी हाथों में बेचने की तैयारी कर रही हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की दिल्ली की सरकार हो या उत्तर प्रदेश की सरकार दोनों सब कुछ बेचने पर उतारू हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार बिजली की खराब स्थिति का ठीकरा कर्मचारियों के सिर फोड़कर निजीकरण करने की जमीन तैयार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज जनता को जो भी बिजली मिल रही है, वह समाजवादी पार्टी की सरकार में लगाये गये ऊर्जा संयंत्रों से मिल रही है। यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकारी विभागों के निजीकरण के खिलाफ है और प्रदेश की जनता बीजेपी की कथनी करनी के अंतर को समझ चुकी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia