पंजाब में फिर PM मोदी को किसानों के विरोध का करना होगा सामना, अन्नदाता ने केंद्र पर वादे पूरे ना करने का लगाया आरोप

किसान संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार ने एमएसपी की गारंटी पर कानून लाने और इसे लेकर कमेटी बनाने और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर किसानों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। किसान संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार ने एमएसपी की गारंटी पर कानून लाने और इसे लेकर कमेटी बनाने और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए। इसी के चलते प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे का विरोध किया जाएगा।

आपको बता दें, पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14, 16 और 17 फरवरी को प्रस्तावित रैलियों से पहले संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल पंजाब के किसान संगठनों ने बड़ा ऐलान किया है। पंजाब के किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे का विरोध करने की बात कही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */