बिहार के सारण में दिल दहला देने वाली घटना! विवाहित महिला की हत्या कर शव माता-पिता के घर के बाहर फेंका

पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, महिला का शव शनिवार तड़के हरिहरनाथ मोहल्ले में उसके माता-पिता के घर के बाहर जीप में लाया गया और फेंक दिया गया, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।

प्रतीकात्मक तस्वीर
i
user

पीटीआई (भाषा)

बिहार के सारण जिले में शनिवार को एक विवाहित महिला की कथित तौर पर हत्या कर शव को उसके माता-पिता के घर के बाहर फेंक दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि दहेज को लेकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे।

पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, महिला का शव शनिवार तड़के हरिहरनाथ मोहल्ले में उसके माता-पिता के घर के बाहर जीप में लाया गया और फेंक दिया गया, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शव को फेंकने के लिए इस्तेमाल की गई जीप बरामद कर ली गई है और अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जीप एक पुलिसकर्मी की थी, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia