देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,968 नए केस आए सामने, 202 लोगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश 202 मौतें हुईं हैं, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,51,529 हो गई है। पिछले 19 दिनों से देश में रोजाना 300 से कम मौतें दर्ज हो रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,968 नए मामले सामने आने के साथ दैनिक मामलों की संख्या में आ रही गिरावट अभी भी जारी है। बुधवार को जारी अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब देश में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,04,95,147 हो गई है। इससे पहले मंगलवार को देश में 12,584 नए मामले दर्ज किए गए थे जो बीते 7 महीनों में दैनिक मामलों का सबसे छोटा आंकड़ा था। इससे पहले 18 जून को 12,881 मामले दर्ज हुए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में 202 मौतें हुईं हैं, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,51,529 हो गई है। पिछले 19 दिनों से देश में रोजाना 300 से कम मौतें दर्ज हो रही हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,01,29,111 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। देश में अभी 2,14,507 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय संक्रमण वाले लगभग 43.96 प्रतिशत हेल्थ केयर फैसिलिटीज में हैं और बाकी लोग घर में आइसोलेशन में हैं। देश में रिकवरी दर 96.51 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।


इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि 12 जनवरी तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 18,34,89,114 थी, जिनमें से 8,36,227 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया था।

देश में दर्ज हुए दैनिक मामलों में से 70 फीसदी मामले 7 राज्यों - केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के हैं।

बता दें कि बहुप्रतीक्षित सामूहिक टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए सरकार ने 2 टीकों के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी है। पहले चरण में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 1.1 करोड़ 'कोविशिल्ड' और 55 लाख 'कोवैक्सीन' डोज क्रमश: 200 रुपये और 206 रुपये प्रति डोज की लागत पर खरीदे गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia