दिल्ली में प्रचंड ठंड के बीच घने कोहरे की मार, सड़क पर गाड़ियों की धीमी पड़ी रफ्तार, ट्रेनों-उड़ानों पर भी असर
कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, उड़ाने पर भी कोहरे की वजह से असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक, विजिबिलिटी बेहद कम है।

देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे की मार जारी है। राजधानी में सुबह घना कोहरा छाया दिखा। विजिबिलिटी कम होने से सड़क पर आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के 9 बजे भी ऐसे हालात दिखे कि लोगों को वाहन चलाने के लिए इमरजेंसी लाइट्स का सहारा लेना पड़ रहा था।
कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, उड़ाने पर भी कोहरे की वजह से असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक, विजिबिलिटी बेहद कम है। उड़ानों में 15 से 45 मिनट की देरी की संभावना बताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली-एनसीआर में 8 जनवरी तक कोहरा छाए रहने का अनुमान है। 6 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है। शुक्रवार का दिन दिल्ली के लिए लगातार 5वें दिन ठंडा रहा।
आईएमी के मुताबि, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में दिल्ली में सर्दी और बढ़ सकती है। जनवरी में भीषण सर्दीत पड़ने की संभावना है। वीकेंड पर दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है, जिससे कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 4 से 7 जनवरी तक बर्फबारी और 5 और 6 जनवरी को भारी बारिश होने के आसार हैं। हिमाचल के अलावा अलग-अलग इलाकों खासकर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 5 जनवरी को भारी बर्फबारी होने की संभावना है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में 4 से 6 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने के आसार हैं।
तटीय तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia