Himachal Election Results: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, BJP को सिर्फ इतनी सीटों पर बढ़त, AAP का नहीं खुला खाता

कई घंटों के मतगणना के बाद रुझानों में कांग्रेस बहुमत से आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 26 सीटों पर आगे चल रही हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी अभी खाता भी नहीं खोल पाई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। कई घंटों के मतगणना के बाद रुझानों में कांग्रेस बहुमत से आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 26 सीटों पर आगे चल रही हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी अभी खाता भी नहीं खोल पाई है। ये आंकड़े खबर लिखे जाने तक की है।

इस बीच हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान पहला नतीजा आ गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार छठी बार अपनी पारंपरिक विधानसभा क्षेत्र सिराज से 20,000 से ज्यादा वोटों से जीते हैं।

वहीं मंडी जिले की सुंदरनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। यहां से बीजेपी के उम्मीदवार राकेश कुमार जीते हैं।


बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे। ऐसे में आज यानी 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia