गुजरात: आदिवासी सत्याग्रह रैली में राहुल गांधी बोले- जिस 'मनरेगा' को रद्द करना चाहती थी BJP, कोरोना में वही आया काम
राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुजरात में कोरोना से 3 लाख लोग मारे गए, गंगा मां लाशों से भर गई थी। हिंदुस्तान में कोरोना से 50-60 लाख मरे। लेकिन ये लोग इस पर बात नहीं करते। ये लोग कहते हैं थाली बजाओ। लाइट जलाओ।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात के दाहोद पहुंचे जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने यहां आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी ने लोकसभा में मनरेगा का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, मैं इसे रद्द करना चाहता हूं, लेकिन नहीं करूंगा, क्योंकि देश को याद रहे कि कांग्रेस पार्टी ने क्या किया था। लेकिन आज कोरोना के वक्त मनरेगा नहीं होता, तो आपको पता है कि देश की हालत क्या होती?
राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुजरात में कोरोना से 3 लाख लोग मारे गए, गंगा मां लाशों से भर गई थी। हिंदुस्तान में कोरोना से 50-60 लाख मरे। लेकिन ये लोग इस पर बात नहीं करते। ये लोग कहते हैं थाली बजाओ। लाइट जलाओ।
नोटबंदी-जीएसटी के मुद्दे को लेकर भी राहुल ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पीएम आए, नोटबंदी की, आपकी जेब से पैसा निकाला, आपसे कहा, कालेधन के खिलाफ लड़ाई है। पूरे देश को बैंक के सामने खड़ा कर दिया। पूरे देश ने कमाई का पैसा बैंक में डाला, कालेधन के खिलाफ कुछ नहीं हुआ। अरबपतियों को फायदा हुआ।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia