28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर 'नो एंट्री'

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि तालकटोरा गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गोल डाकखाना गोल चक्कर, अशोक रोड, पटेल चौक गोल चक्कर, अशोक रोड, विंडसर प्लेस गोल चक्कर, जनपथ, एमएलएनपी गोल चक्कर समेत इन रास्तों पर रोक लगाई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

28 मई यानी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन होने वाला है। इसके लिए कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी इस नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है।

अब दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर दिशानिर्देश जारी किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपनी यात्रा की योजना दिशानिर्देश को ध्यान में रखते हुए बनाने के लिए कहा। सुबह साढ़े पांच बजे से अपराह्न तीन बजे तक आने जाने से बचने का आग्रह किया।

इन रास्तों पर नो एंट्री

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि तालकटोरा गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गोल डाकखाना गोल चक्कर, अशोक रोड, पटेल चौक गोल चक्कर, अशोक रोड, विंडसर प्लेस गोल चक्कर, जनपथ, एमएलएनपी गोल चक्कर, अकबर रोड, गोल मेथी गोल चक्कर, जीकेपी गोलचक्कर, तीन मूर्ति मार्ग, तीन मूर्ति गोल चक्कर और मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।


इन्हें होगी अनुमति

केवल सार्वजनिक परिवहन वाहनों, संघलोक सेवा आयोग के परीक्षार्थियों, क्षेत्र के निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नई दिल्ली क्षेत्र में जाने की अनुमति होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */