वाह रे नीतीश सरकार! बिहार में पुरुष शिक्षक को दे दिया 'मातृत्व अवकाश', तूल पकड़ने पर दी सफाई

इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बिहार के शिक्षा विभाग को लेकर कई तरह के मजाक बनने लगे हैं। स्थानीय लोग भी कई तरह की चर्चा कर रहे हैं। मामले का खुलासा होने और इसके तूल पकड़ने पर शिक्षा विभाग ने भी अपनी गलती स्वीकार की है और इसे तकनीकी गड़बड़ी बताया है।

वाह रे नीतीश सरकार! बिहार में पुरुष शिक्षक को दे दिया 'मातृत्व अवकाश', तूल पकड़ने पर दी सफाई
वाह रे नीतीश सरकार! बिहार में पुरुष शिक्षक को दे दिया 'मातृत्व अवकाश', तूल पकड़ने पर दी सफाई
user

नवजीवन डेस्क

कई विभागों में महिलाओं को गर्भवती होने के बाद मातृत्व अवकाश देने का प्रावधान है, लेकिन अगर किसी पुरुष कर्मचारी को मातृत्व अवकाश दिया जाए तो इसे आप क्या कहेंगे? यह बात आपको मजाक लग रहा होगा, लेकिन यह एक सौ प्रतिशत सत्य है और बिहार की नीतीश सरकार के शिक्षा विभाग में हुआ है। हालांकि, मामले के तूल पकड़ने पर विभाग ने इसे तकनीकी गड़बड़ी बताया है।

दरअसल बिहार के शिक्षा विभाग में यह मामला सामने आया है, जहां एक पुरुष शिक्षक को मातृत्व अवकाश मिला है। वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के हसनपुर ओसती उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को मातृत्व अवकाश के तहत 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक छुट्टी दी गई। इसका खुलासा शिक्षा विभाग के पोर्टल से हुआ है। जहां यह उल्लेख किया गया है कि शिक्षक जितेंद्र कुमार मातृत्व अवकाश के कारण गैरहाजिर थे।

फोटोः IANS
फोटोः IANS

बिहार में इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बिहार के शिक्षा विभाग को लेकर तरह -तरह के मजाक बनने लगे हैं। स्थानीय स्तर पर भी लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं। इस मामले का खुलासा होने और मामले के तूल पकड़ने के बाद शिक्षा विभाग ने भी अपनी गलती स्वीकार की है और इसे तकनीकी गड़बड़ी बताकर मामले को रफादफा करने की कोशिश की है।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी इसे तकनीकी गड़बड़ी बताते हुए कहती हैं कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पुरुष शिक्षक को मातृत्व अवकाश नहीं मिलता है। यह तकनीकी गड़बड़ी के कारण पोर्टल में दर्ज हो गया है। यहां बता दें कि बिहार में शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर सरकार द्वारा लगातार बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia