हर चरण के बाद जीत के और करीब बढ़ रहा ‘इंडिया’ गठबंधन, 4 जून को मोदी सरकार की विदाई तय: केजरीवाल

अमित शाह ने दक्षिणी दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में वोट मांगते हुए एक रैली में कहा था, ‘‘भारत में केजरीवाल और राहुल को कोई समर्थन नहीं देता, उनके समर्थक पाकिस्तान में हैं।’’ इसी पर आज आप नेता ने शाह पर पलटवार किया।

केजरीवाल बोले- हर चरण के बाद जीत के और करीब बढ़ रहा ‘इंडिया’ गठबंधन
केजरीवाल बोले- हर चरण के बाद जीत के और करीब बढ़ रहा ‘इंडिया’ गठबंधन
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर दिल्ली के लोगों को ‘‘पाकिस्तानी’’ कहने का आरोप लगाया और कहा कि दिल्लीवासी उनका परिवार हैं और उनके लिए अपशब्द नहीं कहे जाने चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण के पूरा होने के साथ यह स्पष्ट होता जा रहा है कि चार जून के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की विदाई होने वाली है और ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) सत्ता में आ रहा है।

केजरीवाल ने डिजिटल माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन देश को एक स्थिर सरकार देगा। उन्होंने कहा, ‘‘मतदान के हर गुजरते चरण के साथ यह स्पष्ट होता जा रहा है कि मोदी सरकार जाने वाली है और ‘इंडिया’ गठबंधन चार जून को सत्ता में आएगा।’’ केजरीवाल ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित अपनी चुनावी रैलियों में उनके लिए अपशब्द कहे।


अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अमित शाह की रैली में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 500 से कम थी। केजरीवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने (शाह) कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थक पाकिस्तानी हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने हमें 62 सीटें और 56 प्रतिशत मत देकर सरकार बनाई है। क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं?’’

उन्होंने पूछा, ‘‘पंजाब की जनता ने हमें 117 में से 92 सीटें देकर सरकार बनाई है, क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं? गुजरात की जनता ने हमें 14 फीसदी वोट दिये, क्या गुजरात के लोग भी पाकिस्तानी हैं? गोवा के लोगों ने हमें प्यार दिया, क्या गोवा के लोग भी पाकिस्तानी हैं?’’ उन्होंने यह भी कहा कि देश के कई हिस्सों में पंचायत और नगर निगम चुनावों में आप के पंच, सरपंच, नगर निगम के महापौर और पार्षद चुने गए। उन्होंने पूछा, ‘‘क्या इस देश के सभी लोग पाकिस्तानी हैं? ये आप क्या कह रहे हैं?’’

अमित शाह ने दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में वोट मांगते हुए एक रैली में कहा था, ‘‘भारत में केजरीवाल और राहुल (गांधी) को कोई समर्थन नहीं देता, उनके समर्थक पाकिस्तान में हैं।’’ इस पर पलटवार करते हुए आप नेता ने शाह पर हमला करते हुए कहा, ‘‘आपको प्रधानमंत्री ने अपना उत्तराधिकारी चुना है, इसे लेकर आप इतने अहंकारी हो गए हैं कि आप लोगों को अपशब्द कह रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं।’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘आपने कहा कि भारत में केजरीवाल के पास कोई समर्थन नहीं है और पाकिस्तान में उनके अधिक समर्थक हैं। आप मुझे अपशब्द कह सकते हैं, लेकिन देश की जनता से अपशब्द मत कहिए। यदि आप जनता के लिए अपशब्द कहेंगे, तो कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।’’


सीएम केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा और कहा ‘‘योगी जी ने भी मुझे दिल्ली में बहुत गालियां दीं। मैं योगी जी को पूरी विनम्रता से कहना चाहता हूं कि योगी जी, आपके असली दुश्मन आपकी पार्टी में बैठे हैं। मुझे गाली देने से क्या फायदा।’’ आप नेता ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी और अमित शाह जी ने आपको उत्तर प्रदेश में कुर्सी से हटाने की पूरी योजना बनाई है। आपको उनसे निपटना चाहिए। आप व्यर्थ में केजरीवाल को गाली क्यों दे रहे हैं।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia