भारत ने टी-20 स्टाइल में जीता दक्षिण अफ्रीका से दूसरा वनडे, महज 20 ओवर में जड़े 119 रन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की है।भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम को महज 118 रन पर आउट कर दिया था।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेले गये दूसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीता और दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 32.2 ओवर में 118 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका को हाशिम अमला के रूप में पहला झटका लगा। भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13वें और 14वें ओवर के बीच 5 गेंदों में ही क्विंटन डी कॉक को 20 रन पर, एडेन मार्करम को 8 रन पर और डेविड मिलर को बगैर खाता खोले ही आउट कर दिया।

भारत ने टी-20 स्टाइल में जीता दक्षिण अफ्रीका से दूसरा वनडे, महज 20 ओवर में जड़े 119 रन

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को एक के बाद एक झटके लगते गए। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने महज 22 रन देकर दक्षिण अफ्रीका के 5 खिलाड़ियों को चलता कर दिया।

जवाब में बेहद आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु की, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल सके और उन्हें सिर्फ 15 रन के निजी स्कोर पर रबादा ने आउट कर दिया। मोर्ने मोर्कल ने उनका कैच पकड़ा।

भारत ने टी-20 स्टाइल में जीता दक्षिण अफ्रीका से दूसरा वनडे, महज 20 ओवर में जड़े 119 रन

इसके बाद आए कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने आराम से खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। कप्तान विराट कोहली ने 50 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 51 रनों की पारी के दौरान 9 चौके लगाए। धवन का यह 24वां अर्ध शतक है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 04 Feb 2018, 6:38 PM
/* */