मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को इंडिया ब्लॉक की बैठक, सरकार को घेरने की तैयारी पर होगी चर्चा
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक चलेगा। विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है, जिसे लेकर इंडिया ब्लॉक की बैठक होने वाली है।

21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। इसे लेकर इंडिया ब्लॉक की बैठक होने वाली है, जिसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी।
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए इंडिया ब्लॉक के घटक दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई गई है। यह बैठक 19 जुलाई को शाम 7 बजे ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
बता दें कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार की ओर से कई अहम विधेयक भी पेश किए जा सकते हैं। विपक्ष भी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है, जिसे लेकर इंडिया ब्लॉक की बैठक होने वाली है। इस बैठक में केंद्र सरकार को घेरने, बिहार चुनाव समेत चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पर मंथन होने की संभावना है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia