देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में करीब 1 लाख 53 हजार नए केस, 839 लोगों की गई जान

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है। वहीं, इलाज के बाद कुल 1,20,81,443 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कुल 10,15,95,147 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हो गई है। पिछले 24 घंटे में ही 839 लोगों की जान चली गई है। देश में कुल मौतों की संख्या 1,69,275 हो गई है।

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है। वहीं, इलाज के बाद कुल 1,20,81,443 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कुल 10,15,95,147 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia