देश में पिछले 24 घंटे में मिले 1,829 नए कोरोना केस, 33 लोगों ने तोड़ा दम, इतनी पहुंची संक्रमितों की संख्या

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या में 753 मामलों की कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.42 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.57 प्रतिशत दर्ज की गई। अभी तक कुल 4,25,87,259 लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत में एक दिन में 1,829 नए कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,27,199 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 15,647 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 33 ताजा मौतों के साथ महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 5,24,293 हो गई है। आकड़ों के अनुसार देश में रिकवरी रेट 98.75 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या में 753 मामलों की कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.42 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.57 प्रतिशत दर्ज की गई। अभी तक कुल 4,25,87,259 लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में प्रशासित संचयी खुराक 191.65 करोड़ से अधिक हो गई है। देश में अब तक कुल 5,24,293 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,47,855, केरल से 69,434, कर्नाटक से 40,105, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,198, उत्तर प्रदेश से 23,513 और पश्चिम बंगाल से 21,203 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें सहरुग्णता (comorbidities) के कारण हुईं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia