त्योहारी सीजन में खतरे की घंटी! कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल, 24 घंटे में करीब 19 हजार नए केस, 246 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,987 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19,808 लोग डिस्चार्ज हुए और 246 मरीजों की मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

त्योहार के मौसम में कोरोना के मोर्चे पर खतरे की घंटी है। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,987 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19,808 लोग डिस्चार्ज हुए और 246 मरीजों की मौत हो गई।

देश में 19,808 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 33 लाख 62 हजार 709 हो गई है। सक्रिय मामले 1,067 घटकर दो लाख छह हजार 586 रह गए हैं। देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.07 फीसदी हो गई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.61 फीसदी पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 984 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या अब 9,82,23 रह गई है। वहीं, 9,972 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 46,95,904 हो गयी है। इसी अवधि में सबसे ज्यादा 123 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,571 हो गई है।


महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 33,151 रह गये हैं जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,670 हो गई है। वहीं, कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 3,139 बढ़कर 64,11,075 रह गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Oct 2021, 10:22 AM