देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 27 लोगों की मौत, दर्ज किए गए इतने नए मामले दर्ज

24 घंटे में COVID-19 से 2,550 लोग सही हुए हैं. जिसके साथ ही इस घातक वायरस से सही होने वालों का आंकड़ा 42,582,243 पहुंच गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में एक बार फिर से कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,202 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि कल से 11.5 फीसदी कम है। वहीं 27 लोगों की मौत हुई हैं इसके साथ ही भारत में 524,241 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 17,317 है।

वहीं 24 घंटे में COVID-19 से 2,550 लोग सही हुए हैं. जिसके साथ ही इस घातक वायरस से सही होने वालों का आंकड़ा 42,582,243 पहुंच गया है. पूरे भारत में अभी तक कोरोना के कुल 43,123,801 केस दर्ज किए गए हैं।

वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3,10,218 वैक्सीनेशन लगाई गई हैं। अब तक कुल 1,91,37,34,314 कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia