देश में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर! संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल, 24 घंटे में 25,320 केस मिले, 161 की मौत

देश में कोरोना की चपेट में आकर अब 1,58,607 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना के कुल 2,10,544 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 1,09,89,897 लोगों को अब तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटे में 25,320 संक्रमित मिले हैं और 161 लोगों की जान चली गई है। देश में इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,13,59,048 हो गई है।

देश में कोरोना की चपेट में आकर अब 1,58,607 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना के कुल 2,10,544 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 1,09,89,897 लोगों को अब तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।


इस समय सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,602 नए मामले सामने आए हैं और 88 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से ठीक होने के बाद अब तक राज्य में 7,467 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कुल 1,18,525 मामले सक्रिय हैं। कोरोना की चपेट में आकर कुल 52,811 लोगों की मौत हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */