कोरोना का कहर! देश में 24 घंटे में फिर 4 हजार से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम, संक्रमण के 2,57,299 नए केस आए सामने

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,57,299 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,62,89,290 हो गई है। इस बीच 3,57,630 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 2,30,70,365 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस से कोई खास राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। हर दिन संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के पार देखने को मिल रही है। साथ ही हर रोज 4 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,194 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 2,95,525 हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,57,299 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,62,89,290 हो गई है। इस बीच 3,57,630 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 2,30,70,365 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,23,400 है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia