देश में बेकाबू कोरोना ने मचाया कोहराम! 24 घंटे 2 लाख 61 हजार से ज्यादा नए केस, 1501 की गई जान

देश में पिछले 24 घंटे में 1,501 लोगों की जान चली गई है। कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है। वहीं, डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। हर दिन कोरोना देश में नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक बार फिर कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,61,500 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटे में 1,501 लोगों की जान चली गई है। कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है। वहीं, डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है।


रिकॉर्ड 1,38,426 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक 1,28,09,643 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 18 लाख को पार कर 18,01,316 हो गये हैं। इसी अवधि में 1501 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,77,150 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर घटकर 86.62 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 12.18 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.20 फीसदी रह गयी है।

पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है और यहां 19,383 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 9921 बढ़कर 6,49,563 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 56,783 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 30,61,174 तक पहुंच गयी है जबकि 419 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 59,970 हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Apr 2021, 10:13 AM