तीसरी लहर में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड! 24 घंटे में करीब 2 लाख 83 हजार नए केस मिले, 441 लोगों ने तोड़ा दम

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,82,970 नए मामले आए हैं और 441 लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान 1,88,157 रिकवरी हुईं। देश में आज कल से 44,952 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,38,018 मामले आए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,82,970 नए मामले आए हैं और 441 लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान 1,88,157 रिकवरी हुईं। देश में आज कल से 44,952 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,38,018 मामले आए थे।

वहीं, देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को साझा किए। भारत में मंगलवार को कोरोना के 2,38,018 नए मामले सामने आए और 310 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना के 18,31,000 सक्रिय मामले हैं, इसी के साथ कुल पॉजिटिविटी रेट 4.83 प्रतिशत हो गया है।

देशभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट की संख्या बढ़कर 8,961 हो गई है, जो मंगलवार की तुलना में 0.79 प्रतिशत ज्यादा है। देश में बीते 24 घंटों में 1,88,157 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,55,83,039 हो गई है। इसी के साथ भारत की रिकवरी रेट 93.88 हो गई है।


देशभर में कुल 18,69,642 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 70.74 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं। बीते 24 घंटों में लोगों को 76 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 158.88 करोड़ तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक 12.84 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Jan 2022, 9:36 AM