देश में फिर कोरोना वायरस के डरावने आंकड़े आए सामने! 24 घंटे में करीब 44 हजार नए संक्रमित मिले, 197 लोगों की मौत

देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,15,99,130 हो गई है। 197 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,755 हो गई है। वहीं, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,087 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है जो बेहद चिंता की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 43,846 नए मामले सामने आए हैं और 197 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,15,99,130 हो गई है। 197 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,755 हो गई है। वहीं, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,087 हो गई है। इलाज के बाद अब तक कोरोना के 1,11,30,288 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या शनिवार को 27,000 से अधिक के नए स्तर पर पहुंच गई। राज्य में आई कोरोना की 'दूसरी लहर' ने और 92 लोगों की जान ले ली। राज्य में शनिवार को 27,126 नए मामले आए और 92 मौतें दर्ज की गईं, जो देश में क्रमश: उच्चतम, 24,49,147 और 53,300 तक पहुंच गईं।

इसके साथ ही, ठीक होने की दर 90.42 प्रतिशत से घटकर 89.97 प्रतिशत हो गई, जबकि मृत्युदर एक दिन पहले के 2.20 प्रतिशत की तुलना में 2.18 प्रतिशत रही। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या शुक्रवार को 177,560 से बढ़कर शनिवार को 191,006 हो गई। घरेलू अलगाव के लिए भेजे गए लोगों की संख्या 918,408 तक पहुंच गई, जबकि संस्थागत संगरोध के कारण शनिवार को यह बढ़कर 7,953 हो गई।


महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,262 नये मामले सामने आये और इस दौरान 37 मरीजों की मौत हुई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1679 नये मामले सामने आये और 20 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ में 947 नये मामले सामने आये और सात लोगों की मौत हो गई। जालना में 520 नये मामले सामने आये और पांच लोगों की मौत हो गई। बीड में 265 नये मामले सामने आये और दो लोगों की मौत हो गई। लातूर में 284 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हुई है। परभनी में 323 मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। हिंगोली में 119 मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। उस्मानाबाद में 125 मामले दर्ज किये गए हैं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी कि सरकार के समक्ष "भविष्य में लॉकडाउन एक विकल्प है" और एक दिन बाद लोगों के स्वैच्छिक सहयोग के रूप में नए मामले पिछले सभी रिकॉडरें से आगे निकल गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia