देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! 24 घंटे में मिले 7,495 नए केस, 434 की मौत, 236 हुई ओमिक्रॉन मामलों की संख्या

भारत में पिछले 24 घंटे में 7,495 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए और 434 लोगों की मौत हो गई है। वहीं भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 236 हो गई है

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वायरस के मामलों ने भी रफ्तार पकड़ ली है। भारत में पिछले 24 घंटे में 7,495 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए और 434 लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें, ये बुधवार से 18.6 प्रतिशत ज़्यादा हैं। एक्टिव केस वर्तमान में एक फीसदी से कम यानी 0.23 फीसदी है। ये मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 6,960 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसके बाद रिकवरी रेट 98.40 फीसदी हो गया है।जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है, और देश में अब तक 3,42,08, 926 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। दैनिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत पर है, जो पिछले 80 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0।59 फीसद है। यह पिछले 39 दिनों से एक प्रतिशत के नीचे है।टीकाकरण की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 70,17,671 है। अब तक लोगों को वैक्सीन की कुल 1,39,69,76,774 डोज लग चुकी हैं। इसमें पहली और दूसरी दोनों खुराकें शामिल हैं।

वहीं ओमिक्रॉन केस की बात करें तो भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 236 हो गई है, जिसमें 104 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (65) और दिल्ली (64) में दर्ज किए गए हैं। इसके बाद तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19, केरल में 15 और गुजरात में 14 केस आए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia