जम्मू-कश्मीर: सेना ने सीमा पर बड़ी घुसपैठ को किया नाकाम, फायरिंग में एक जवान घायल

जम्मू कश्मीर के रजौरी जिले में तड़के सुबह सीमा पर घुसपैठि ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक जवान घायल हो गया। उधर पाकिस्तानी सेना ने भी आतंकी को कवर फायर दिया। जिसकी जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी फायरिंग शुरू कर दी।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि नौशेरा सेक्टर में सुबह करीब 5.15 बजे जवानों को संदिग्ध गतिविधियां देखीं।

सूत्रों ने कहा, “हथियार बंद घुसपैठियों को चुनौती दी गई, जिसके बाद जवानों और घुसपैठियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। अभियान के दौरान एक जवान को चोटें आईं।” घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने कहा, “घुसपैठ के प्रयास को पाकिस्तान सेना का समर्थन था, जिसने घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के लिए कवर फायर किया।” नियंत्रण रेखा पर बुधवार को घुसपैठ की कोशिश सीमा पर एक दिन पहले ही भारतीय और पाकिस्तानी जवानों के बीच मिठाइयों के आदान-प्रदान के बाद हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia