Exit Poll: इंडिया टुडे-Axis My India के मुताबिक पंजाब में AAP की सरकार, 41% वोटों के साथ मिल सकती हैं 76-90 सीटें

एक्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं। इंडिया-टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 28 फीसदी वोट और 76 से 90 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं कांग्रेस के हिस्से में 19 से 31 सीटें आ सकती हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विधानसभा चुनाव खत्म होते ही एक्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं। इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। इंडिया टुडे के मुताबिक पंजाब में आप को 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं और उसके हिस्से में 76 से 90 सीटें आ सकती हैं।

वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस के हिस्से में 19-31 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा बीजेपी और अमरिंदर सिंह के गठबंधन को एक से 4 सीटों और अकाली दल को 7 से 11 सीटों का अनुमान जताया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia