गुजरात: कच्छ में वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश, हादसे में पायलट की मौत

गुजरात के जामनगर से जगुआर विमान ने रूटीन ट्रेनिंग के तहत उड़ान भरी थी। इसी दौरान अचानक कच्छ के मुंद्रा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के कच्छ जिले में भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादेस में पायलट संजय चौहान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जगुआर विमान ने रूटीन ट्रेनिंग के तहत जामनगर से सुबह करीब 10.30 बजे उड़ान भरी थी। इसी दौरान अचानक कच्छ के मुंद्रा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यह कोई पहली बार नहीं है जब जगुआर विमान क्रैश हुआ है। इससे पहले भी देश में कई जगुआर विमान क्रैश हो चुके हैं। जगुआर एक लड़ाकू विमान है, इसकी कई खासियतें हैं। जगुआर दुश्मन की सीमा में के अंदर तक जाकर हमला कर सकता है। जगुआर विमान से आसानी से दुश्मन के कैंप और एयरबेस को निशाना बनाया जा सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia