काबुल से 35 लोगों को लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचा वायुसेना का विमान, 11 नेपाली नागरिक भी शामिल

भारत ने काबुल के साथ-साथ कतर और ताजिकिस्तान जैसे अन्य देशों से हवाई बचाव अभियान जारी रखा हुआ है। इस निकासी अभियान का नाम ऑप्स देवी शक्ति है। भारतीय अधिकारी न केवल भारतीयों को बल्कि अफगान नागरिकों को भी निकालने के लिए चौतरफा प्रयास कर रहे हैं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

काबुल से 35 लोगों को लेकर गुरुवार की दोपहर में उड़ा भारतीय वायु सेना का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर विमान गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना स्टेशन पर उतर गया है। संकटग्रस्ट देश से आज सुरक्षित निकाले गए 35 लोगों में 24 भारतीय और 11 नेपाली नागरिक शामिल हैं। इन सभी लोगों को एयरपोर्ट से आईटीबीपी की बसें छावला स्थित क्वारंटाइन सेंटर लेकर जाएंगी।

भारत ने काबुल के साथ-साथ कतर और ताजिकिस्तान जैसे अन्य देशों से हवाई बचाव अभियान जारी रखा हुआ है। इस निकासी अभियान का नाम ऑप्स देवी शक्ति है। भारतीय अधिकारी न केवल भारतीयों को बल्कि अफगान नागरिकों को भी निकालने के लिए चौतरफा प्रयास कर रहे हैं।


ऑपरेशन देवी शक्ति की घोषणा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 24 अगस्त को की थी। जयशंकर ने गुरुवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में बताया कि अफगानिस्तान से प्रत्यावर्तन और अन्य अनुरोधों को सुव्यवस्थित तरीके से समन्वयित करने के लिए 16 अगस्त को एक विशेष अफगान सेल की स्थापना की थी।

जयशंकर द्वारा साझा किए गए निकासी आंकड़ों के अनुसार, अब तक अफगानिस्तान से कुल 175 दूतावास कर्मियों, 263 अन्य भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और सिखों सहित 112 अफगान नागरिकों और 15 अन्य या तीसरे देश के नागरिकों को निकाला गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 565 लोगों संकटग्रस्त देश से सुरक्षित निकाला गया है।

इसके अलावा भारत सरकार ने अन्य एजेंसियों द्वारा भारतीयों को निकालने में भी मदद की है।
इन लोगों को कतर के दोहा, ताजिकिस्तान के दुशांबे और अन्य पड़ोसी देशों से एयर इंडिया की विशेष उड़ानों और कुछ निजी वाहकों से नई दिल्ली लाया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia