अरुणाचल प्रदेश में आर्मी का हेलीकॉप्टर क्रैश, सेना के 2 जवानों के शव बरामद, अपर सियांग से 25 किमी दूर हुआ हादसा

अरुणचाल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अरुणचाल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद सेना के दो जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। गुवाहाटी डिफेंस पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है।

डिफेंस पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश एक अपर सियांग जिले के तूतिंग इलाके में सुबह करीब 10.40 बजे हादसे का शिकार हुई। अपर सियांग जिले के एसपी जुम्मर बसर ने बताया कि दुर्घटना स्थल सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है। वहां एक रेस्क्यू टीम भेजी गई है। अन्य सभी विवरणों की प्रतीक्षा की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia