भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक और अधिकारी को किया निष्कासित, 24 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश

भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक और पाकिस्तानी अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित करते हुए 24 घंटे में भारत छोड़ने को कहा है। पिछले सप्ताह भी भारत ने एक अधिकारी को देश छोड़ने को कहा था।

दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग
दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग
user

पीटीआई (भाषा)

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान उच्चायोग के एक पाकिस्तानी अधिकारी को उसके आधिकारिक दायित्व से इतर गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में निष्कासित कर दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस अधिकारी को भारत छोड़कर जाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को इस आशय का एक आपत्तिपत्र जारी किया गया है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करे।’’

भारत ने 13 मई को भी एक पाकिस्तानी अधिकारी को जासूसी में कथित रूप से लिप्त रहने को लेकर निष्कासित कर दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia