नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गई भारतीय महिला की उपद्रव के दौरान मौत, पति शव लेकर लौटा
रामवीर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने होटल में आग लगा दी थी। आग की लपटों से घबराकर दोनों ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। इस दौरान पत्नी घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नौ सितंबर को उनकी मृत्यु हो गई।

नेपाल में उपद्रव के दौरान जान बचाने के लिए होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगाने वाली गाजियाबाद की महिला की मौत हो गई है। उनके पति आज शव लेकर महराजगंज जिले की सोनौली सीमा से भारत पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि पति-पत्नी काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे।
गाजियाबाद के ट्रांसपोर्टर रामवीर सिंह गोला (58) और उनकी पत्नी राजेश देवी गोला (55) सात सितंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू गए थे और वे होटल ‘हयात रीजेंसी’ में रुके थे। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन और अन्य धार्मिक यात्राओं के बाद नौ सितंबर को वे होटल में ही रुके और जैसे ही अशांति बढ़ी प्रदर्शनकारियों ने होटल में आग लगा दी।
उन्होंने बताया कि शोर, धुआं और आग की लपटों के चारों ओर फैलने से घबराकर दोनों ने जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल ने इमारत की जमीन पर गद्दे बिछा दिए थे, जिस पर गिरने से दोनों की जान बच गई लेकिन पत्नी राजेश देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि राजेश देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ेंः नेपाल में अब कैसे हैं हालात? अब तक 51 लोगों की मौत, ईंधन संकट गहराया, सीमा पर हलचल
रामवीर सिंह ने बताया, “हम गाजियाबाद से काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने गए थे। हम वहां एक होटल में रुके थे। नौ सितंबर को जब हम वहां से निकलने लगे, तो कर्फ्यू लगा हुआ था। हवाई अड्डा बंद था। फिर हमने होटल में एक दिन और रुकने का मना बना लिय।”
उन्होंने बताया कि इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने होटल में आग लगा दी। हमने आग की लपटों के फैलने से घबराकर चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। इस दौरान मेरी पत्नी घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नौ सितंबर को उनकी मृत्यु हो गई।’’ राजेश देवी का शव गुरुवार को नेपाल से एम्बुलेंस में सोनौली सीमा पर लाया गया था।
इसे भी पढ़ेंः नेपाल में अशांति के बीच काठमांडू के पास भारतीयों की बस पर ‘हमला’, कई यात्री घायल
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia