कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 45,230 नए केस, 496 लोगों की गई जान, कुल संक्रमित 82 लाख के पार

देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 82,29,313 हो गई है। इसमें कोरोना के 5,61,908 सक्रिय मामले हैं। वहीं, अब तक इलाज के बाद 75,44,798 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर देश भर में अब तक 1,22,607 लोग अपनी जान गंवा चुक हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल की ओर से जाती ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,230 नए मामले सामने आए हैं और 496 लोगों की मौत हो गई है।

देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 82 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 82,29,313 हो गई है। इसमें कोरोना के 5,61,908 सक्रिय मामले हैं। वहीं, अब तक इलाज के बाद 75,44,798 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर देश भर में अब तक 1,22,607 लोग अपनी जान गंवा चुक हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 91.68 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 16,83,775 मामले दर्ज हो चुके हैं और 44,024 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके बाद संक्रमण के मामले में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।

इस बीच दिल्ली में एक बार फिर रिकॉर्ड कोविड के मामले दर्ज हुए। यहां एक दिन में 5,664 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 3,92,370 हो गई है। ये लगातार पांचवां दिन है जब देश की राजधानी में 5 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।


इस बीच, सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए सबसे पहले कोविड-19 वैक्सीन की व्यवस्था करने का फैसला किया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, देश में एक दिन में 8,55,800 सैंपल की जांच की गई, जिसके बाद कुल जांच की संख्या 11,07,43,103 हो गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Nov 2020, 10:57 AM