कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 44,281 नए केस, 512 लोगों की गई जान, कुल संक्रमितों की संख्या 86,36,012 हुई

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 86,36,012 हो गई है। इनमें कोरोना के 4,94,657 मामले सक्रिय हैं। वहीं, अब तक 80,13,784 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,27,571 लोग अपनी जान गंवा चुके हें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमितों के आने का सिलसिला जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 44,281 नए केस सामने आए हैं और 512 लोगों की मौत हो गई है।

देश में संक्रमितों की संख्या 86 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 86,36,012 हो गई है। इनमें कोरोना के 4,94,657 मामले सक्रिय हैं। वहीं, अब तक 80,13,784 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,27,571 लोग अपनी जान गंवा चुके हें।


देश में स्वस्थ होने वालों की दर 92.79, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 5.73 फीसदी रह गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही, जिससे सक्रिय मामले 3,037 घटकर 93,400 रह गए। वहीं 110 मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,435 हो गया है। राज्य में अब तक 15.88 लाख लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Nov 2020, 11:12 AM