कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो विमान में बम होने की खबर, अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

हवाई अड्डा प्राधिकारियों के अनुसार विमान में एक यात्री को हाथ लिखा एक नोट मिला था जिसमें दावा किया गया था कि विमान के अंदर बम है जिसके बाद एहतियात के तौर पर उसे अहमदाबाद भेज दिया गया।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिलने के बाद विमान को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भेज दिया गया। हवाई अड्डा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

एक हवाई अड्डा अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर सुरक्षित उतरा। विमान में 180 यात्री सवार थे।

पायलट ने तुरंत लिया एक्शन 

हवाई अड्डा प्राधिकारियों के अनुसार विमान में एक यात्री को हाथ लिखा एक नोट मिला था जिसमें दावा किया गया था कि विमान के अंदर बम है जिसके बाद एहतियात के तौर पर उसे अहमदाबाद भेज दिया गया।

खतरे की सूचना मिलते ही पायलट ने वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सतर्क कर दिया और विमान को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया।


विमान से क्या मिला

विमान के सुरक्षित उतरने के बाद सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। सुरक्षा कर्मियों और हवाई अड्डा कर्मियों ने इसके बाद विमान की गहनता से जांच की।

हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। अंतिम अनुमति मिलने के बाद ही विमान उड़ान भरेगा।’’

पिछले साल भी कई फ्लाइट को मिली धमकियां

वैसे ऐसा नहीं है कि सिर्फ धमकियों की वजह से ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हो रही हो, इससे पहले भी कई दूसरे कारणों की वजह से फ्लाइट की आपतकालीन लैंडिंग हुई है। कभी तकनीकी खराबी, कभी मौसम का हवाला, लेकिन तमाम एयरलाइन्स इस चुनौती से जूझ रही हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia