मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग, 180 यात्री सवार

मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी के बाद प्लेन की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्लेन में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

मदीना से हैदराबाद आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट में सुबह बड़ा हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने अचानक दावा किया कि उसके पास बम है। उसके इस बयान से उड़ान में अफरातफरी की स्थिति बन गई। क्रू ने तुरंत इसकी जानकारी पायलट और सुरक्षा एजेंसियों को दी, जिसके बाद विमान को तत्काल अहमदाबाद एयरपोर्ट की ओर मोड़ते हुए इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में कुल 180 यात्री मौजूद थे। अब तक विमान से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान एक मुसाफिर अचानक जोर से कहने लगा कि उसके पास बम है। यह सुनते ही क्रू मेंबर्स और यात्री सतर्क हो गए। सूचना एटीसी तक पहुंचाई गई और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। करीब 11:30 बजे विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। लैंडिंग के तुरंत बाद CISF और एयरपोर्ट सुरक्षा बलों ने विमान को अपने घेरे में ले लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जिस यात्री ने बम की बात कही थी, उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। अहमदाबाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने यह दावा किस वजह से किया क्या वह मानसिक रूप से अस्थिर था या फिर इसके पीछे कोई और नीयत थी। जांच जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia