पंजाब सीमा के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

बीएसएफ के कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमावर्ती चौकी के ताशपतन क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को चेतावनी दी, बावजूद इसके वह सीमा पार कर भारत में घुसने का प्रयास करता रहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार की सुबह एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ के कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमावर्ती चौकी के ताशपतन क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को चेतावनी दी, बावजूद इसके वह सीमा पार कर भारत में घुसने का प्रयास करता रहा।

अधिकारियों ने कहा कि बाद में बीएसएफ की गोलीबारी में घुसपैठिए को मार गिराया गया और उसकी पहचान का पता लगाया जा रहा है।

बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना के संबंध में ‘पाकिस्तान रेंजर्स’ के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा। बीएसएफ भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करता है, जिसमें पंजाब में 553 किलोमीटर लंबा सीमा क्षेत्र भी शामिल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia