घुसपैठ की कोशिश नाकाम, जम्मू-कश्मीर एलओसी पर एक घुसपैठिया मारा गया, हथियार और गोला-बारूद बरामद

पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के सदपुरा तंगधार इलाके में एलओसी पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के सदपुरा तंगधार इलाके में एलओसी पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। इस आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तंगधार के सदपुरा इलाके में पुलिस और 3/8 गोरखा राइफल्स की संयुक्त टीम ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने कहा, इस मुठभेड़ में अब तक एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है, क्योंकि इलाके में अभियान जारी है।


इससे पहले जम्मू कश्मीर के नौगाम स्थित शोपियां में आतंकी इमरान बशीर गनी मारा गया था। वह एक हाइब्रिड आतंकी था और उसकी मौत दूसरे आतंकी की फायरिंग में हुई थी। दरअसल जब सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शोपियां में मुठभेड़ हुई थी, उसी दौरान दूसरे आतंकी की गोली से इमरान मारा गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia