जनता पर फूटा महंगाई 'बम'! पेट्रोल-डीजल के बाद अब कमर्शियल LPG सिलेंडर महंगा, 266 रुपये की बढ़ोतरी

कमर्शियल सिलेंडर के लिए एलपीजी की कीमतों में आज से 266 रुपये की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 2000.50 रुपये होगी जो पहले 1734 रुपये थी।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

दिवाली से पहले जनता पर महंगाई बम फूटा है। पेट्रोल-डीजल के बाद कमर्शियल सिलेंडर के लिए एलपीजी की कीमतों में आज से 266 रुपये की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 2000.50 रुपये होगी जो पहले 1734 रुपये थी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

इससे पहले पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़े है। आज 35-35 पैसे बढ़ाये गए हैं। अब कई जगहों पर पेट्रोल की कीमतें 110 रुपए या इससे पार हो गई हैं। बता दें कि अक्टूबर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में करीब 25 बार इजाफा किया गया।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग! नवंबर के पहले ही दिन बढ़े दाम, अक्टूबर में 24 बार हुआ इजाफा

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia