देश की जनता पर महंगाई की मार जारी, एक हफ्ते में पेट्रोल 1.06 रु प्रति लीटर हुआ महंगा

पेट्रोल के दाम में रविवार को फिर लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई। बीते आठ दिनों में सिर्फ एक दिन को छोड़ कर बाकी सात दिन पेट्रोल के दाम में वृद्धि की गई है और इन सात दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.06 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

कोरोना संकटकाल में लोगों पर महंगाई की मार जारी है। पेट्रोल के दाम में रविवार को फिर लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई। बीते आठ दिनों में सिर्फ एक दिन को छोड़ कर बाकी सात दिन पेट्रोल के दाम में वृद्धि की गई है और इन सात दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.06 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 14 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 81.49 रुपये, 83.01 रुपये, 88.16 रुपये और 84.52 रुपये प्रति लीटर हो गया। हालांकि, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बीते सप्ताह सीमित दायरे में रहीं। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 14 अगस्त को 44.80 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था और बीते सप्ताह शुक्रवार को भी ब्रेंट क्रूड 44.30 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के आखिरी तीन सत्रों में कच्चे तेल के दाम में नरमी बनी रही।


अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार पिछले सत्र से 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 44.30 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध बीते सत्र से 1.21 फीसदी की नरमी के साथ 42.30 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ के घर से मिला बम बनाने का सामान, दिल्ली में मुठभेड़ के बाद हुआ था गिरफ्तार

कोरोना का कहर! देश में कुल संक्रमित 30 लाख के पार, 24 घंटे में 69 हजार से ज्यादा केस, 912 लोगों की गई जान

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia