जनता पर महंगाई की मार: फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, दिल्ली में 100 रुपये के करीब पहुंचा भाव, जानें नए रेट

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। कल रविवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे बढ़ाए थे। हालांकि, डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिसके बाद दिल्ली में आज पेट्रोल 99.86 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 89.36 रुपये प्रति लीटर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की जनता पर महंगाई की मार जारी है। तेल कंपनियों ने सोमवार को एक बार फिर दाम बढ़ा दिए है। जिससे आम आदमी की परेशानी और बढ़ गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। कल रविवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे बढ़ाए थे। हालांकि, डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिसके बाद दिल्ली में आज पेट्रोल 99.86 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 89.36 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 105.92 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 96.91 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 99.84 रु. प्रति लीटर और डीज़ल 92.27 रु. प्रति लीटर है।

5 जुलाई, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये था। इस प्रकार आज की कीमत को जोड़ लें तो पेट्रोल के दाम एक साल में 19.43 रुपये तक बढ़ चुके हैं। पिछले महीने जून में पेट्रोल-डीजल के दाम 16 बार बढ़े थे। जून में पेट्रोल 4.32 रुपये तक महंगा हुआ था। वहीं मई में पेट्रोल 4.09 रुपये महंगा हुआ है। जबकि डीजल इस महीने 4.68 रुपये महंगा हुआ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia