दिल्ली में टेरर फंडिंग को लेकर आज इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, 72 देश लेंगे हिस्सा, जानें क्या है प्लान

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय 18-19 नवंबर को 'आतंकवाद के लिए कोई धन नहीं: आतंकवाद के वित्तपोषण से मुकाबले के लिए मंत्रियों का सम्मेलन' की मेजबानी करेगा। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेता हिस्सा लेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आतंकी फंडिंग पर लगाम लगाने के लिए आज से दिल्ली में दो दिन की इंटरनैशनल कॉन्फ्रेंस शुरू होगी। इसमें 72 देश हिस्सा लेंगे। भारत ने चीन को भी निमंत्रण भेजा है। उसके आने की पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान को निमंत्रण नहीं भेजा गया है। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय 18-19 नवंबर को 'आतंकवाद के लिए कोई धन नहीं: आतंकवाद के वित्तपोषण से मुकाबले के लिए मंत्रियों का सम्मेलन' की मेजबानी करेगा। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेता हिस्सा लेंगे।


इस सम्मेलन में मुख्य रूप से टेरर फंडिंग, आतंकवाद के लिए धन के औपचारिक व अनौपचारिक स्रोतों, मसलन 'हवाला' या 'हुंडी' नेटवर्क के उपयोग के विषयों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा, नई तकनीक की मदद से किस तरह से आतंकवाद को फंड किया जा रहा है और उसे रोकने में जो परेशानियां आ रही हैं, उस पर भी चर्चा की जाएगी।

विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा ने कहा, कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले देश इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि आतंकवादी समूहों और आतंकवादियों पर वित्तीय कार्रवाई कार्य बल और संयुक्त राष्ट्र की सूची के अनिवार्य मानकों को प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia