IPS पूरन कुमार सुसाइड केस: परिवार पोस्टमार्टम के लिए तैयार, आज होगा अंतिम संस्कार

आज शाम को करीब 4 बजे आईपीएस पूरन कुमार का अंतिम संस्कार हो सकता है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में तमाम विवाद के बाद आखिरकार पोस्टमार्टम को लेकर उनके परिवार ने सहमती दे दी है। बुधवार को शाम को करीब 4 बजे आईपीएस पूरन कुमार का अंतिम संस्कार हो सकता है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी पूरण कुमार ने सात अक्टूबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। अधिकारी ने बताया कि परिवार पोस्टमार्टम के लिए सहमत हो गया है और यह जल्द पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में किया जाएगा। इससे एक दिन पहले चंडीगढ़ पुलिस ने अदालत में याचिका दायर कर परिवार को पोस्टमॉर्टम के लिए शव की पहचान करने का निर्देश देने का अनुरोध करते हुए अदालत का रुख किया था।

पुलिस की याचिका पर स्थानीय अदालत ने कुमार की पत्नी और आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी अमनीत पी कुमार को 15 अक्टूबर तक व्यक्तिगत रूप से या वकील के माध्यम से जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी किया था और ऐसा नहीं करने पर आवेदन पर गुण-दोष के आधार पर निर्णय लेने की बात कही थी। कुमार का पार्थिव शरीर पीजीआईएमईआर में रखा गया है।

बता दें, कि आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद रोहतक में एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या से गुत्थी और उलझ गई है। आत्महत्या से पहले जारी वीडियो में संदीप लाठर ने आईपीएस और उनकी आईएएस पत्नी अमनीत कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही जांच की दिशा भी बदल गई है। अब दोतरफा जांच होगी, जिससे वाई पूरन कुमार के परिवार के मुश्किलें बढ़नी तय हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia