इजरायली सेना ने गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर को खाली करने का दिया आदेश, हमले में 28 फिलिस्तीनियों की गई जान

सैन्य प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आदेश पोस्ट करते हुए कहा कि पूरा क्षेत्र ‘‘एक खतरनाक युद्ध क्षेत्र माना जाएगा।’’ क्षेत्र खाली करने का यह आदेश ऐसे समय में आया है जब इजराइल ने गाजा में युद्ध तेज कर दिया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

इजरायली सेना लगातार गाजा में बमबारी कर रही है। हर दिन दर्जनों फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं। इस बीच इजरायली सेना ने गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस और आसपास के कस्बों के निवासियों को क्षेत्र खाली करने का सोमवार को आदेश जारी किया।

सैन्य प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आदेश पोस्ट करते हुए कहा कि पूरा क्षेत्र ‘‘एक खतरनाक युद्ध क्षेत्र माना जाएगा।’’ क्षेत्र खाली करने का यह आदेश ऐसे समय में आया है जब इजराइल ने गाजा में युद्ध तेज कर दिया है।

इस बीच इजरायली सेना ने यह भी कहा है कि वह गाजा पट्टी में अपने नए अभियान के तहत हमले जारी रखे हुए है। बयान में कहा गया है, "पिछले 24 घंटों में 160 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए गए हैं।"

आईडीएफ ने दावा किया है कि उसने गाजा के अलग-अलग हिस्सों में फिलिस्तीनी लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया है, जिसमें एंटी-टैंक रॉकेट लॉन्चर साइट और हथियार डिपो शामिल हैं।

इजरायल ने भारी निर्माण वाले इलाकों पर जमीनी और हवाई हमले जारी रखे हुए है। आज सुबह से ही इजरायली हमलों में कम से कम 28 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि हताहतों में बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिक शामिल हैं, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia