'इस्राइली हिंसा से नहीं टूटेगा सच का साथ देने वालों का हौसला', गाजा में पत्रकारों की हत्या पर बोलीं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने जोर देकर कहा कि सच्चाई के लिए खड़े होने का साहस, इजराइल की हिंसा और नफरत से नहीं टूटेगा।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को गाजा में अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की मौत को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि यह फलस्तीनी सरजमीं पर किया गया एक और घृणित और जघन्य अपराध है, जिसे कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता। प्रियंका गांधी ने जोर देकर कहा कि सच्चाई के लिए खड़े होने का साहस, इजराइल की हिंसा और नफरत से नहीं टूटेगा।
अल-जजीरा मीडिया नेटवर्क के मुताबिक, गाजा सिटी में पत्रकारों के शिविर पर किए गए एक लक्षित इजराइली हमले में वरिष्ठ पत्रकार अनस अल-शरीफ और उनके चार सहकर्मियों की मौत हो गई। प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मीडिया के बड़े हिस्से के सत्ता और व्यापार के प्रभाव में आ जाने के बावजूद, इन बहादुर पत्रकारों ने सच्ची पत्रकारिता का अर्थ दुनिया को याद दिलाया। उन्होंने सभी मृतक पत्रकारों की आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की।
गाजा में इजराइली कार्रवाई के खिलाफ प्रियंका गांधी लगातार मुखर रही हैं और फलस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता जता रही हैं। इस घटना पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसने पत्रकारों के शिविर पर रविवार को हुए इस हवाई हमले को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन करार दिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia