अद्भुत! महाराष्ट्र के गांव में आसमान से गिरी मेटल की अंगूठी और एक सिलेंडर जैसी वस्तु , इसरो के अधिकारी जांच करेंगे

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारी चंद्रपुर जिले के पवनपुर गांव में आसमान से गिरी वस्तुओं को देखने के लिए महाराष्ट्र का दौरा करेंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारी चंद्रपुर जिले के पवनपुर गांव में आसमान से गिरी वस्तुओं को देखने के लिए महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, इसे महाराष्ट्र के चंद्रपुर के जिलाधिकारी और जिला कलेक्टर से औपचारिक संचार प्राप्त हुआ है।

इसरो ने कहा, "सूचना है कि पवनपुर गांव में एक खुले मैदान में एक मेटल की अंगूठी और एक सिलेंडर जैसी वस्तु मिली है। जिला प्रशासन के अनुरोध के अनुसार, इसरो के वैज्ञानिकों का एक दल निरीक्षण और आगे की वैज्ञानिक जांच के लिए पवनपुर का दौरा कर रहा है।"


अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि दो अप्रैल को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में शाम के समय आसमान में रहस्यमयी चमकती रोशनी के बारे में कई स्रोतों से जानकारी मिली थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia