दिल्ली विस्फोट का मुद्दा संसदीय समिति की बैठक में उठा, अध्यक्ष ने चर्चा की इजाजत देने से किया इनकार
सोमवार को लाल किला यातायात सिग्नल के निकट धीमी गति से चलती एक गाड़ी में हुए उच्च-तीव्रता वाले विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए हैं। सरकार ने घटना की जांच एनआईए को सौंप दी है। वहीं दिल्ली पुलिस भी जांच में सहयोग कर रही है।

संसद की गृह मामलों की स्थायी समिति की बुधवार को हुई बैठक में टीएमसी के एक सांसद ने राजधानी दिल्ली में लाल किले के निकट के हुए विस्फोट का विषय उठाया और खुफिया विफलता पर चिंता जताई। हालांकि, समिति के अध्यक्ष ने इस मामले पर चर्चा की इजाजत देने से इनकार कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में मौजूद एक सदस्य ने बताया कि लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए विस्फोट का मुद्दा तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने उठाया था। तृणमूल सांसद ने कथित खुफिया विफलता पर भी चिंता जताई। सूत्र ने बताया कि समिति के अध्यक्ष राधा मोहन दास अग्रवाल ने चर्चा करने से इनकार कर दिया और इस मुद्दे पर किसी भी स्वप्रेरित बयान की अनुमति भी नहीं दी।
गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बुधवार को एक बैठक हो रही है और इसके एजेंडे में 'आपदा प्रबंधन' विषय शामिल हैं। समिति इस विषय पर गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और महानिदेशालय (अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक) के विचार सुनेगी।
बीते सोमवार को लाल किला यातायात सिग्नल के निकट धीमी गति से चलती एक गाड़ी में हुए उच्च-तीव्रता वाले विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए हैं। सरकार ने घटना की जांच एनआईए को सौंप दी है। वहीं दिल्ली पुलिस भी जांच में सहयोग कर रही है। विस्फोट के बाद जांच एजेंसियां आसपास के इलाकों में बिखरे पार्टिकल्स जुटा रही हैं। हर छोटी से छोटी जानकारी जांच को आगे बढ़ाने और दोषियों तक पहुंचने में मदद कर सकती है। ऐहतियात के लिए बुधवार को लाजपतराय मार्केट बंद है। दरअसल, यह इलाका विस्फोट वाले स्थान के सबसे नजदीक है, इसलिए कई पार्टिकल्स यहां मौजूद दुकानों के ऊपर और आसपास गिरे हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां इन्हें एकत्र कर रही हैं।
वहीं, लालकिला का मेट्रो स्टेशन भी लोगों की आवाजाही के लिए बंद है। दरअसल ज्यादा लोगों की आवाजाही से यहां मौजूद सबूत नष्ट हो सकते हैं और मौके पर मौजूद फॉरेंसिक टीम का काम प्रभावित हो सकता है। इसलिए लाल किले के सामने वाला मुख्य मार्ग फिलहाल बंद है। घटनास्थल पर दोनों ओर से आने वाली सड़क को बंद रखा गया है। लाल किले के अंदर जाने वाली सड़क भी फिलहाल बंद है। पुलिस, फॉरेंसिक टीम एवं अन्य जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। यहां अभी भी विस्फोट से जुड़ी हर बारीक से बारीक जानकारी एकत्र की जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia