जयपुर अग्निकांड: अब तक 14 की मौत, 30 की हालत गंभीर, बुरी तरह से जले शवों की नहीं हो रही पहचान, DNA सैंपल जांच के लिए भेजे गए

शुरुआती जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है। आग में जो बस जलकर राख हो गई है, उसका परमिट 16 महीने पहले ही खत्म हो चुका था।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के जयपुर अग्निकांड में मृतकों का संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। वहीं, 80 लोग घायल है। घायलों में 30 लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

अग्निकांड कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शव बुरी तरह जल चुके हैं। कई शवों की पहचान तक नहीं हो पा रही है। ऐसे में सरकार ने शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट करने का फैसला लिया है। पांच मृतकों के DNA सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

शुरुआती जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है। आग में जो बस जलकर राख हो गई है, उसका परमिट 16 महीने पहले ही खत्म हो चुका था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में कई और खुलासे हो सकते हैं।

20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर के बाद धमाका हुआ था। धमाके के बाद आग की लपटें दूर तक उठने लगीं। करीब 40 वाहन आग की चपेट में गए गए। आग में लिपटे लोग इधर-उधर भागते नजर आए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Dec 2024, 8:56 AM