जयपुर: चलती कोचिंग क्लास में अचानक लीक हुई गैस! 10 बच्चे हुए बेहोश, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गटर से बदबू आने और भवन की छत पर बने किचन में तड़का लगाने के कारण धुआं नीचे तक आ गया जिसकी वजह से कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे बच्चे बेहोश हो गए। इसमें आठ लड़कियां और दो लड़के हैं।

जयपुर के महेश नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थियों को रविवार को अचानक सांस लेने में तकलीफ और तेज सिर दर्द की शिकायत होने पर निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ऐसा संभवत: गटर की गैस या संस्थान में ऊपर छत पर बने किचन के धुंए के कारण हुआ।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गटर से बदबू आने और भवन की छत पर बने किचन में तड़का लगाने के कारण धुआं नीचे तक आ गया जिसकी वजह से कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे बच्चे बेहोश हो गए। इसमें आठ लड़कियां और दो लड़के हैं। इनमें एक खानसामा भी शामिल है।
अधिकारियों ने ‘भोजन विषाक्तता' की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि पीड़ित विद्यार्थियों की हालत अब 'सामान्य' है।
इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि उनके यहां सात बच्चों को दाखिल करवाया गया है जिन्हें सांस लेने में दिक्कत के कारण यहां लाया गया था। दो बच्चों को अन्यत्र ले जाया गया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में सांस लेने में समस्या थी और बच्चों को लगातार खांसी हुई तथा उन्हें कोई अन्य समस्या नहीं थी। इस बारे में प्रशासन के अधिकारियों से बात नहीं हो सकी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia