सिंधिया की माफी पर बीजेपी सांसद ने बताया उन्हें मूर्ख, तो जयराम ने किया कटाक्ष- न घर के रहे, न घाट के

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सिंधिया की माफी और फिर बीजेपी सांसद द्वारा उन्हें मूर्ख कहे जाने पर लिखा है कि, न घर के रहे न घाट के।

(बाएं) मध्यप्रदेश के शिवपुरी में लोगों से माफी मांगते  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और (दाएं) कांग्रेस नेता जयराम रमेश
(बाएं) मध्यप्रदेश के शिवपुरी में लोगों से माफी मांगते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और (दाएं) कांग्रेस नेता जयराम रमेश
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जोरदार कटाक्ष किया है। उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए बीजेपी सांसद केपी यादव के वीडियो को अपने ट्वीट में शामिल करते हुए सिंधिया पर निशाना साधा है। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है, "गद्दारी का नतीजा- न घर के रहे न घाट के..." 

इस वीडियो में गुना से बीजेपी सांसद के पी यादव कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'भीड़ में कुछ ऐसे मूर्ख भी होते हैं जिन्हें ये भी पता नहीं होता है कि हमें मंच पर बोलना क्या है। ये खुद को बुद्धिजीवी समझते हैं।' उन्होंने आगे कहा है कि 'जिन्हें ये ही नहीं पता है कि वो बीजेपी का हिस्सा हैं, केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। मंच पर केंद्रीय मंत्री बैठे हैं और चिल्ला चिल्लाकर कह रहे हो कि 2019 में हमसे गलती हुई थी। उनकी बुद्धि विवेक की मैं दाद देता हूं।'

के पी यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि, 'ये तो वही बात हुई कि आप जिस थाली में खा रहे हो, उसी में छेद कर रहे हो। यहां से 2019 में बीजेपी सांसद जीता है और आप कह रहे हो कि हमसे गलती हुई है। अगर उनको इतनी ही तकलीफ है तो जहां वो थे उन्हें वहीं रहना था। वो इतने ही जनप्रिय हैं तो जहां थे वहीं रहकर संघर्ष करते। फिर से मेरे सामने या जिसे भी मेरी पार्टी टिकट देती उसके खिलाफ चुनाव लड़ते और जीतते तो मैं मानता कि इनकी बात में दम है।'


गौरतलब है कि केपी यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था। उस समय सिंधिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में उतरे थे। इस हार के बाद सिंधिया 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। हाल ही में गुना संसदीय क्षेत्र के कोलारस में यादव समाज संवाद कार्यक्रम हुआ था जिसमें केपी यादव को बुलाया नहीं गया था। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

सोमवार को शिवपुरी में वैश्य और जैन समाज का सम्मेलन हुआ था जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हिस्सा लिया था। उन्होंने कार्यक्रम में अपने भाषण की शुरुआत में ही लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में जाने-अनजाने में उनसे कोई भूल या गलती हुई हो तो उन्हें माफ कर दें। उन्होंने माफी की कोई वजह नहीं बताई। वैसे सिंधिया के इस माफीनामे को 2019 में लोकसभा चुनाव में हुई हार से जोड़ा जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia