ट्रंप-मोदी की 'दोस्ती' पर जयराम रमेश ने उठाए सवाल, पूछा- क्या संकेत दे रहा है ट्रंप-पाक नजदीकी संबंध?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की "दोस्ती" पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्रंप द्वारा पाक फील्ड मार्शल असीम मुनीर को सम्मान देने और लगातार मुलाकातों का हवाला देते हुए पूछा कि भारत को इस रिश्ते से क्या संदेश मिल रहा है?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्त पर तंज कसा है और गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि हाल की घटनाओं से यह साफ नहीं होता कि अमेरिका-भारत रिश्तों में असल में किसे प्राथमिकता दी जा रही है।

जयराम रमेश ने क्या कहा?

जयराम रमेश ने तीन मुख्य घटनाओं का जिक्र करते हुए पूछा कि यह दोस्ती किस तरह की है:

  • 18 जून 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर के लिए अनुकूल लंच रखा था- एक ऐसी मुलाकात जो असामान्य मानी गई।

  • 1 अक्टूबर 2025 को फिर बैठक हुई; रिपोर्ट के अनुसार उस समय मुनीर ने ट्रंप को rare earths (दुर्लभ पृथ्वी तत्वों) का एक नमूना या उपहार में दिया।

  • हाल ही में मिस्र में आयोजित शांति-सम्मेलन में ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से मुनीर को “मेरे पसंदीदा फील्ड मार्शल” कहा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को विशेष जगह दी। ट्रप के इस बयान ने भी सवाल खड़े कर दिए।


जयराम रमेश का सवाल

कांग्रेस महासिचव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी नजदीकी बढ़ाने और उनकी कृपा पाने की बेताब कोशिशों के बावजूद, राष्ट्रपति ट्रंप भारत को कैसा संकेत दे रहे हैं?

जयरा रमेश ने तर्क दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार ट्रंप को अपना अच्छा मित्र बताने के बावजूद, ट्रंप की हालिया गतिविधियां, विशेषकर पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व के साथ बार-बार सार्वजनिक मिलना, भारत को किस तरह का संकेत दे रही हैं।