साउथ अफ्रीका के G20 सम्मेलन में न शामिल होने देने वाले ट्रंप के बयान पर जयराम का सवाल- क्या PM मोदी अपने अच्छे दोस्त...?

जयराम रमेश ने तंज कसते हुए कहा प्रधानमंत्री खुद को अफ्रीका और ग्लोबल साउथ दोनों का चैंपियन मानते हैं और ट्रंप उनके अच्छे दोस्त हैं। तो क्या अपने दोस्त के साथ साउथ अफ्रीका का मामला उठाएंगे और यह पक्का करेंगे कि उसे अगले G20 समिट में शामिल होने का मौका मिले?

जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साउथ अफ्रीका को यूएसए में होने वाले G20 समिट का हिस्सा नहीं बनने देने की घोषणा को लेकर पीएम मोदी से कुछ सवाल किए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि साउथ अफ्रीका और भारत के बीच एक खास रिश्ता रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा प्रधानमंत्री खुद को अफ्रीका और ग्लोबल साउथ दोनों का चैंपियन मानते हैं और ट्रंप उनके अच्छे दोस्त हैं। तो क्या अपने दोस्त के साथ साउथ अफ्रीका का मामला उठाएंगे और यह पक्का करेंगे कि उसे अगले G20 समिट में शामिल होने का मौका मिले?

कांग्रेस महासचिव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया है कि साउथ अफ्रीका संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाले अगले G20 समिट का हिस्सा नहीं होगा।“

उन्होंने कहा, “साउथ अफ्रीका शुरू से ही G20 में इसलिए है क्योंकि जीडीपी के हिसाब से यह अफ्रीकी कॉन्टिनेंट की सबसे बड़ी इकॉनमी है। यह इसलिए नहीं है क्योंकि यूएस उस पर कोई एहसान कर रहा है। यह वाशिंगटन डीसी में हुए पहले G20 समिट में मौजूद था, जिसकी अध्यक्षता प्रेसिडेंट जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने की थी और इसके बाद हुए सभी G20 समिट में इसकी अहम मौजूदगी रही है।“


रमेश ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच के ऐतिहासिक रिश्ते और महात्मा गांधी के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि, “अक्सर यह कहा जाता है कि एक भारतीय वकील (महात्मा गांधी) 19वीं सदी के आखिर में साउथ अफ्रीका गया था और 20वीं सदी के शुरुआती सालों में भारत के आज़ादी के आंदोलन को लीड करने के लिए एक क्रांतिकारी के तौर पर घर लौटा था।“

उन्होंने आगे लिखा, “भारत दशकों तक साउथ अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ ग्लोबल कैंपेन में सबसे आगे रहा और इसके डीकोलोनाइजेशन के लिए कड़ी लड़ाई लड़ी। नेल्सन मंडेला भारतीयों के लिए भी एक आइकॉनिक हस्ती हैं।“

जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “प्रधानमंत्री खुद को अफ्रीका और ग्लोबल साउथ दोनों का चैंपियन मानते हैं। क्या वह अपने अच्छे दोस्त के साथ साउथ अफ्रीका का मामला उठाएंगे और यह पक्का करेंगे कि उसे अगले G20 समिट में शामिल होने का मौका मिले - जैसा कि वह पूरी तरह से हकदार है?”


बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप श्वेत किसानों के कथित उत्पीड़न को लेकर दक्षिण अफ्रीका पर हमलावर हैं। ट्रंप ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुए जी20 समिट का भी बहिष्कार किया था। इस बीच अब उन्होंने अगले साल के G20 शिखर सम्मेलन से दक्षिण अफ्रीका को बाहर करने का एलान कर दिया। ट्रंप ने दो टूक कहा कि दक्षिण अफ्रीका को 2026 के जी20 का निमंत्रण नहीं मिलेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia