जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकी ढेर, कश्मीरी पंडित की हत्या में थे शामिल

शोपियां एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में हुई है। आतंकी अबरार कश्मीरी पंडित स्वर्गीय संजय शर्मा की हत्या में शामिल था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, यह एनकाउंटर मंगलवार तड़के शोपियां के अलशीपोरा इलाके में शुरू हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर उस समय शुरू हुआ, जब पुलिस को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। जैसे ही पुलिस आतंकियों के ठिकाने पर पहुंची उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia